भारत विश्व कप 2019 में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा, जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से उसका सामना 16 जून को होगा. आईसीसी ने गुरुवार को वर्ल्ड कप 2019 के पूरे कार्यक्रम का औपचारिक ऐलान किया. विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का शेड्यूल
1. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथेम्प्टन – 5 जून
2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल – 9 जून
3. भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज – 13 जून
4. भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफोर्ड – 16 जून
5. भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन – 22 जून
6. भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफोर्ड – 27 जून
7. भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन – 30 जून
8. भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन – 2 जुलाई
9. भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स – 6 जुलाई
वर्ल्ड कप 2019 का पूरा कार्यक्रम
48 मैच
45 दिन
10 टीमें
* डी- दिन का मैच
* डी/एन- दिन- रात का मैच
कार्डिफ वेल्स स्टेडियम, कार्डिफ
1 जून – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (डी)
4 जून – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका (डी)
8 जून – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश (डी)
15 जून – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान (डी / एन)
काउंटी ग्राउंड ब्रिस्टल, ब्रिस्टल
1 जून – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (डी / एन)
7 जून – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (डी)
11 जून – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (डी)
काउंटी ग्राउंड, टाउंटन
8 जून – अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (डी / एन)
12 जून – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (डी)
17 जून – विंडीज बनाम बांग्लादेश (डी)
एजबेस्टन, बर्मिंघम
19 जून – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (डी)
26 जून – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (डी)
30 जून – इंग्लैंड बनाम भारत (डी)
2 जुलाई – बांग्लादेश बनाम भारत (डी)
11 जुलाई – दूसरा सेमीफाइनल (2 vs 3) (डी)
12 जुलाई – रिजर्व दिवस
हैम्पशायर बाउल, साउथेम्प्टन
5 जून – दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत (डी)
10 जून – दक्षिण अफ्रीका बनाम विंडीज (डी)
14 जून – इंग्लैंड बनाम विंडीज (डी)
22 जून – भारत बनाम अफगानिस्तान (डी)
24 जून – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (डी)
हेडिंग्ले, लीड्स
21 जून – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका (डी)
2 9 जून – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (डी)
4 जुलाई – अफगानिस्तान बनाम विंडीज (डी)
6 जुलाई – श्रीलंका बनाम भारत (डी)
लॉर्ड्स, लंदन
23 जून – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (डी)
25 जून – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (डी)
2 9 जून – न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (डी / एन)
5 जुलाई – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (डी / एन)
14 जुलाई – फाइनल (डी)
15 जुलाई – रिजर्व दिन
ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैनचेस्टर
16 जून – भारत बनाम पाकिस्तान (डी)
18 जून – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान (डी)
22 जून – विंडीज बनाम न्यूजीलैंड (डी / एन)
27 जून – विंडीज बनाम भारत (डी)
6 जुलाई – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (डी / एन)
9 जुलाई – पहला सेमीफाइनल (1 vs 4) (डी)
10 जुलाई – रिजर्व दिन
ओवल, लंदन
30 मई – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (डी)
2 जून – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश (डी)
5 जून – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड (डी / एन)
9 जून – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (डी)
15 जून – श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया (डी)
रिवरसाइड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट
28 जून – श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका (डी)
1 जुलाई – श्रीलंका बनाम विंडीज (डी)
3 जुलाई – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (डी)
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
31 मई – विंडीज बनाम पाकिस्तान (डी)
3 जून – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (डी)
6 जून – ऑस्ट्रेलिया बनाम विंडीज (डी)
13 जून – भारत बनाम न्यूजीलैंड (डी)
20 जून – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (डी)
इसके अलावा आईसीसी ने 2021 में भारत में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को वर्ल्ड टी-20 में बदलने में फैसला किया है. अब आठ टीमों के बीच होने वाला यह टूर्नामेंट एक तरह से खत्म कर दिया गया, जिसकी प्रासंगिकता पर लगातार सवाल उठाए जाते रहे हैं.
आईसीसी की पांच दिवसीय बैठक के समापन के बाद आईसीसी मुख्य कार्यकारी (CEO) डेव रिचर्डसन ने कहा कि बोर्ड ने सर्वसम्मति से सहमति जताई कि 2021 में भारत में अब 16 टीमों के बीच टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा.