नई दिल्ली: जब आप गूगल पर किसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए सर्च करते है तो सबसे पहला लिंक जो खुलकर आता है वो होता है विकिपिडिया। अब आप सर्च करेंगे की भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे तो नाम तो आपको पंडित जवाहरलाल नेहरू लिखा मिलेगा लेकिन उनके नाम के आगे फोटो वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने को मिलेगी।
25 अप्रैल को जब किसी ने सर्च किया की देश के पहले पीएम कौन थे तो इसे परिणाम में ये देखने को मिला। इसके बाद उस व्यक्ति ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर तुरंत ट्वीट कर दिया इसके बाद एक एक करके लोगों ने इस स्क्रीनशॉट लेकर ट्वीट करने शुरू कर दिया कुछ ने तो गूगल को भी टैग किया और वर्ल्ड वाइड वेब को लेकर ही सवाल खड़े कर दिया। जबकि कुछ अन्य यूजर्स ने इसे साजिश करार दे दिया।
When we search "India first PM" on Google, Narendra Modi image appears. Why?
— I_am (@thenagawalrus) April 25, 2018
Surprised seeing the result of Ist PM pic in google search as "India first PM" @narendramodi @akashbanerjee @atanubhuyan @tulika_devi @pranaybordoloi #IndiafirstPM #google pic.twitter.com/5uhnLlTlJc
— Afrida Hussain (@afrida786) April 25, 2018
.@Google @GoogleIndia what algorithm of yours allows this?! You’re so full of junk- pic.twitter.com/GHyxh3fEWm
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) April 25, 2018