मुंबई: कुत्ते का काटना टीवी की एक्ट्रैस रीना अग्रवाल को भारी पड़ गया है। दरअसल, रीना ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ शो में प्रेमा का किरदार निभा रही थीं। सेट पर शूटिंग के दौरान अचानक रीना पर कुत्ते ने हमला कर दिया जिससे उनका चेहरा खराब हो गया।जानकारी के मुताबिक रीना की तबीयत ठीक होने में करीब महीना भर लगेगा जिस वजह से अब मेकर्स शो में उनकी जगह किसी और को लेने की सोच रहे हैं।जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले खबरें सामने आई थी कि रीना खुद ही शो छोड़ना चाहती थीं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह शो और चैनल दोनों से ही नाखुश थीं।उन्हें डायलॉग से लेकर सीरियल का ट्रैक कुछ खास पंसद नहीं आ रहा था। हालांकि जब इस बारे में मेकर्स से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।