मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रैस श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने फेसबुक और ट्विटर पर एक पोस्ट डाला। जिस वजह से बॉलीवुड से जुड़े लोगों और उनकै फैंस ने उनसे सवाल करने शुरू कर दिए। इसके बाद उनकी हल्दी सेरेमनी की अफवाह सोशल साइट पर काफी तेजी फैलने लगी। कुछ ही देर में यह पोस्ट ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगी। उनके फैंस के मन में यह सवाल था कि क्या श्रद्धा की हल्दी सेरेमनी सच में हो रही है या यह सिर्फ एक अफवाह है।बता दें कि यह अफवाह सबसे पहले तब वायरल हुई जब श्रद्धा ने मंगलवार की शाम को अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डाली । श्रद्धा इस पोस्ट में एक पीले कलर की ड्रैस के साथ खड़ी नजर आ रही है और उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ लिखा कि ”साल की सबसे बड़ी हल्दी सेरेमनी के लिए तैयार होने जा रही हूं।” इन बातों पर श्रद्धा ने न तो कोई जवाब खुद दिया है और न ही उनके मैनजेर ने इस पर कोई जवाब दिया।