जालंधर : मंगलवार को सुबह 10 बजे के करीब पी.ए.पी. पुल के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से करीब 20 साल के युवक की मौत हो गई।
इस हादसे की सूचना 10.35 बजे चंडीगढ़ से अमृतसर जा रही ट्रेन की चंडीगढ़ एक्सप्रैस के ड्राइवर ने रेलवे पुलिस को दी, जिसके बाद सिटी रेलवे पुलिस स्टेशन से ए.एस.आई. हीरा सिंह रंधावा मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मृतक की अभी पहचान नहीं हुई है। रेलवे पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए शव को सिविल अस्पताल भेज दिया है।