मध्यप्रदेश (छतरपुर) : तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। बारात से वापिस लौट रही एक गाड़ी को पीछे से तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 14 घायल हो गए। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक घटना गुलगंज थाना क्षेत्र के अनगौर की है। जहां गत रात ग्राम बामनी घाट से लटोरा कुशवाहा के लड़के की बारात अंनगौर आई थी, विवाह में शामिल होने के बाद सुबह वापिस लौटते समय बारात सवार टाटा ऐस (छोटा हाथी) को तेज रफ़्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मारकर बारातियों को कुचल दिया। इस हादसे में मन्नू यादव, चंद्रपाल यादव, मानिकलाल सेन सहित ड्राईवर छुट्टी अहिरवार की मौत हो गई जबकि करीब 14 लोग घायल हुए हैं। जिनका ट्रॉमा वार्ड में ईलाज़ चल रहा हैं।
वहीं पुलिस मुख्य अधीक्षक राकेश शंखवार ने बताया कि इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, इस घटना में 4 लोगों की मौत और करीब 14 लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई अमल में ला रही है।