पूर्वी दिल्ली: शिव विहार के शमशान घाट में एक छात्रा के जलते शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला गोकुलपुरी इलाके का है जहां एक छात्रा के गले पर निशान देखकर शमशान घाट के पंडित ने पुलिस को सूचना दे दी थी। मृतका पूजा (18) है।
पुलिस के मुताबिक पूजा परिवार के साथ भागीरथी विहार, गोकुलपुरी में रहती थी। इसके परिवार में पिता नरेंद्र सिंह, मां पुष्पा, एक बहन व भाई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि 13 अप्रैल को पड़ोस में रहने वाले एक लड़के ने पूजा की चचेरी बहन के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद दोनों परिवार के बीच बवाल में इसके परिवार के कई लोग जख्मी हो गए थे। पूजा को भी गुम चोट लगी थी। पुलिस ने नरेंद्र सिंह के बयान पर दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया था। चोट के बाद से पूजा काफी हताश थी। हालांकि पूजा की मेडिकल जांच नहीं हुई थी।
सोमवार को बाहर से आने के बाद वह अपने कमरे में चली गई और रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे फंदे से लटके देखकर किसी को कुछ न बताने का फैसला लिया। परिजन पूजा के शव को शमशान घाट लेकर पहुंच गए। क्रियाक्रम कराने वाले पंडित ने पूजा के गले पर रस्सी का निशान देखकर चुपचाप पुलिस को सूचना दे दी। इधर परिजनों ने चिता को आग के हवाले कर दिया। चिता आधी जल भी चुकी थी।