माकुर्दीः मध्य नाइजीरिया में एक चर्च में मंगलवार सुबह प्रार्थना दौरान हुए हमले में 2 पादरियों सहित कम से कम 18 लोग मारे गए।
बेन्यू प्रांत के पुलिस आयुक्त फतई आवोसेनी ने राजधानी मकुर्दी में कहा कि करीब 30 संदिग्ध खानाबदोश चरवाहों ने संवेदनशील क्षेत्र में म्बालोम समुदाय पर हमला कर प्रार्थना कर रहे लोगों और दो पादरियों की जान ले ली।
उन्होंने कहा कि उन्होंने एक शव को दफनाने के समारोह के आयोजन स्थल को निशाना बनाया और चर्च पर भी हमला किया जहां दो पादरी प्रार्थना करा रहे थे