sania

देश की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के हरफनमौला क्रिकेटर शोएब मलिक के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर अपने फैंस को खास अंदाज में बताया कि जल्द उनके घर नया मेहमान आना वाला है.

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सानिया ने एक पोस्ट की है जिसमें उनके और पति शोएब मलिक के कपड़ों के साथ एक बच्चे के कपड़ों की फोटो भी दिखाई गए है. साथ ही मैसेज में ‘बेबी मिर्जा मलिक’ भी लिखा गया है. इससे साफ जाहिर है कि दंपति जल्द ही अभिभावक बनने वाला है.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सानिया ने खुलासा किया था कि वो अपने बच्चे का नाम मिर्जा मलिक रखना चाहती हैं जिसमें उनका और शोएब का सरनेम शामिल है. अब उन्होंने इसी नाम के साथ ट्विटर पर पोस्ट भी शेयर की है. #BabyMirzaMalik हैशटेग से ट्विटर पर उनके फैंस सानिया को इस खुशखबरी के लिए बधाइयां भी दे रहे हैं. सानिया के साथ-साथ उनके पति शोएब ने भी इस फोटो को ट्वीट किया है.

बता दें कि साल 2010 में सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से हैदराबाद में पाक रीति-रिवाजों के तहत शादी की थी. शादी के 8 साल बाद सानिया-शोइब की यह पहली संतान होगी.