दिल्ली डेयरडेविल्स को एक और हार मिली, वो भी अपने घर में. फिरोज शाह कोटला में मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए उसे 5 रनों की दरकार थी. स्ट्राइक पर मौजूद श्रेयस अय्यर छक्के के लिए बढ़े, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर मौजूद एरॉन फिंच से पार नहीं पा सके. इसके साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब ने यह रोमांचक मुकाबला 4 रनों से जीत लिया. किंग्स पंजाब के गेंदबाज अंकित राजपूत को मैन ऑफ द मैच दिया गया. उन्होंने दिल्ली के 23 रन देकर दो बेशकीमती विकेट चटकाए.
बेकार गई श्रेयस अय्यर की कोशिश
इसके साथ ही दिल्ली ने 6 मैचों में 5वां और लगातार तीसरा मुकाबला गंवाया, जबकि पंजाब ने लगातार चौथी जीत दर्ज की. 6 मैचों में 5 जीत के साथ पंजाब अब शीर्ष पर है. 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 20 ओवरों में 139/8 रन बनाए. मुजीब उर रहमान ने आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर (57) का विकेट लेकर पंजाब को जीत दिलाई. 123 के स्कोर पर राहुल तेवतिया (24) को एंड्र्यू टाय ने कैच कराया. दिल्ली को छठा झटका लगा. इसी के बाद 124 रनों के योग पर दिल्ली को एक और झटका लगा, लियाम प्लंकेट (0) को बरिंदर सरां ने कैच कराया. दिल्ली का सांतवां विकेट गिरा.
पंजाब ने लगातार विकेट चटकाए
76 के स्कोर पर डैनियल क्रिश्चियन (6) रन आउट हो गए. दिल्ली की आधी टीम लौट गई. ऋषभ पंत (4) को मुजीब उर रहमान ने लौटाया. 61 के स्कोर पर दिल्ली का चौथा विकेट गिरा. गौतम गंभीर (4) बिल्कुल खामोश दिखे, उन्हें एंड्र्यू टाय ने चलता किया, एरॉन फिंच ने वह कैच लपका. 42 के स्कोर पर दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा. तेजी दिखा रहे ग्लेन मैक्सवेल (12) को 41 के स्कोर पर अंकित राजपूत ने एड्र्यू टाय के हाथों कैच कराया. तीसरे ओवर में पृथ्वी शॉ (22, 10 गेंदों पर) को अंकित राजपूत ने बोल्ड किया. 25 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा था.