SEX LIFE,SEX PROBLEM,CONDOM USE,CONDOM MYTHS,SEX MYTHS,SEX TREATMENT,SEX TIPS,SEX POSITION,MASTURBATION

सेक्सुअल लाइफ को एन्जॉय करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है कि आपमें इसके लिए अवेयरनेस हो बगैर जानकारी और अवेयरनेस के लोग न जाने क्या क्या गलतियां कर बैठते हैं इसलिए आपको सेक्स से जुड़ी सभी अहम् बातें जानना जरुरी है. लोगों में मैस्टरबेशन यानि हस्तमैथुन के बारे में कई जिज्ञासाएं रहती हैं, जैसे मैस्टरबेशन करना शरीर के लिए फायदेमंद है या हानिकारक. इस बात पर आपको बिल्कुल परेशान होने की बात नहीं मैस्टरबेशन करना एक स्वाभाविक क्रिया है. लोग अपने पार्टनर की अनुपस्थिति में यह करना पसंद करते हैं तो कई लोग अपने पार्टनर के साथ मिलकर करते हैं. यह एक ओरल सेक्स का हिस्सा है. आइये जानते हैं मैस्टरबेशन के 10 फायदे.

मैस्टबेरशन एक सेक्सुअल एक्सप्रेशन
दुनिया भर की कई हेल्थ रिपोर्ट की स्डटी करें तो पता चलता है कि मैस्टरबेशन सेक्सुअली टेंशन को कम करने का सबसे अच्छा और हेल्दी तरीका है. हेल्थ प्रफेशनल्स के मुताबिक अपने प्राइवेट पार्ट को टच करना बेहद नैचरल है. ऐसे में मैस्टबेशन को सेक्सुअल एक्सप्रेशन के रूप में ही देखा जाना चाहिए.

आनंद में कोई कमी नहीं
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का ऑर्गेजम (चरम आनंद) ज्यादा कॉम्पलेक्स होता है. पुरुषों को सामान्यतः स्पर्म निकलते वक्त आनंद आता है. अधूरी उत्तेजना और गलत सेक्स टेक्नीक महिलाओं के ऑर्गेजम को कम करता है. वक्त से पहले स्पर्म का गिरना और फोरप्ले में कमी महिलाओं के आनंद को कम करता है.

कितना मैस्टरबेशन बहुत ज्यादा
इसका कोई कट पॉइंट्स नहीं है. यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है, लेकिन औसत देखा जाए तो हफ्ते में तीन बार ठीक है.

मैस्टरबेशन नैचरल है
मैस्टरबेशन पूरी तरह से नैचरल प्रक्रिया है. इससे प्रजनन क्षमता पर किसी भी तरह का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है. सेक्सुअली कमजोरी और कामुकता में कमी की बात भी पूरी तरह से अफवाह है. यहां तक कि जानवरों में बिल्ली, कुत्ते और बंदर भी मैस्टरबेशन करते हैं.

मैस्बेरशन से टेंशन खत्म
मैस्टरबेशन के दौरान धड़कन बढ़ जाती है. ब्लड का फ्लो भी बढ़ता है और मसल में सख्ती आती है. इन सारी शारीरिक प्रक्रियाओं के कारण तनाव से मुक्ति मिलती है. जैसे कि आप सेक्स के बाद राहत और तनाव से मुक्त महसूस करते हैं.

मैस्टरबेशन पूरी तरह से सेफ
अपनी कामुकता को काबू में रखने के लिए मैस्टरबेशन पूरी तरह से सेफ प्रक्रिया है.

सेक्सुअली डिसफंक्शन पर काबू
यदि पुरुष या महिला सेक्सुअली डिसफंक्शन से पीड़ित हैं तो मैस्टरबेशन से कई चीजें समझ सकते हैं. यदि पुरुषों में सेक्स के दौरान वक्त से पहल स्पर्म गिरने की समस्या है तो मैस्टरबेशन को लर्निंट टूल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसमें सीख सकते हैं कि खुद पर कंट्रोल कैसे किया जाता है.

मैस्टरबेशन से रात में अच्छी नींद
जब आप सेक्सुअल क्लाइमेक्स पर होते हैं और फील गुड जोन में पहुंच जाते हैं तो इसका मतलब यह हुआ कि हॉर्मोन्स निकल चुके हैं. जब ऑक्सिटॉक्सिन और एंडोर्फिन हॉर्मोन्स रिलीज हो जाते हैं, तब आप फील गुड जोन में होते हैं. मैस्टरबेशन के दौरान इन हॉर्मोन्स के निकल जाने के बाद आप बेफिक्र होकर बिना किसी बेचैनी के सोते हैं. अच्छी नींद अच्छी सेहत के लिए बेहद जरूरी है. बहुत ही थकाऊ दिन के बाद रात में अच्छी नींद के लिए मैस्टरबेशन एक शानदार प्रक्रिया है.

पॉजिटिव मेंटल लेवल के लिए मैस्टरबेशन
जब आप मैस्टरबेशन के दौरान क्लाइमेक्स पर होते हैं, तब एंडोर्फिन हॉर्मोन्स रिलीज होता है. इस हॉर्मोन्स के रिलीज के बाद आपकी बेचैनी खत्म होती है और आपको मानसिक शांति मिलती है.