बेंगलूर: कर्नाटक में राजनीतिक बहस का स्तर रविवार को उस समय और गिर गया जब प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने लोगों से कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब राज्य में आएं तो उनकी चप्पलों से पिटाई करें।
भाजपा ने लगाया कांग्रेस पर हिंसा भड़काने का आरोप
उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बलात्कार पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति की तरफ से आयोजित कैंडल मार्च के दौरान राव ने यह विवादास्पद बयान दिया। बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया जताई और कांग्रेस पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख राव ने कहा कि यह भावनात्मक भड़ासज् थी और च्मैंने यही कहा कि उन्हें चप्पल दिखाएं।ज् उन्होंने कहा कि अगर उनका बयान आक्रामक है तो वह दुख जताते हैं।