sonam-anand

सोनम कपूर और आनंद आहूजा अगले महीने शादी के बंधन में बंध जाएंगे. उनकी शादी की तारीख अभी तक कंफर्म नहीं हो पा रही थी, लेकिन सूत्रों ने एक पब्लिकेशन को कंफर्म किया है कि दोनों 6 और 7 मई को मुंबई में शादी करेंगे.

मुंबई में शादी के बाद वो दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन देंगे, क्योंकि आनंद दिल्ली के हैं. इसके पहले दोनों के परिवार वाले जयपुर या उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते थे. खबरें तो ये भी आई थीं कि दोनों स्विट्जरलैंड में शादी के बंधन में बंधेगे, लेक्न अब दोनों मुंबई में ही शादी करेंगे.

सूत्र ने अखबार से कहा- करीब 150 लोग इस शादी को अटेंड करेंगे. इतने लोगों को स्विट्जरलैंड ले जाना मुश्किल हो रहा था. दोनों घरों के वृद्धों को वहां जाने में परेशानी होती इसलिए तय किया गया कि शादी मुंबई में ही होगी.

सूत्र ने ये भी कहा कि कपूर फैमिली जोर-शोर से तैयारियों में लगा हुआ है. शादी बांद्रा या जुहू के होटल में हो सकती है. खबरों के मुताबिक, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर को निमंत्रण भेजा जा चुका है.