RR Vs RCB

बेंगलुरु: संजू सैमसन (नाबाद 92) की धमाकेदार पारी के बाद अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मुकाबले में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 19 रन से हराकर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। राजस्थान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर बना लिया और फिर बेंगलोर को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 198 रनों पर रोक दिया। बेंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 57 रन बनाए।

राजस्थान की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि बेंगलोर को इतने ही मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान से मिले 218 रनों के लक्ष्य का पीछ करने उतरी बेंगलोर की शुरुआत खराब रही और ब्रैंडन मैक्कलम चार रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद विराट और क्विंटन डी कॉक (26) ने दूसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण बेंगलोर की टीम छह विकेट पर 198 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 19 रन दूर रह गई।विराट ने 30 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की बदौलत सर्वाधिक 57 रन बनाए। मंदीप सिंह ने 25 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 47 रन का योगदान दिया। वाशिंगटन सुंदर ने 19 गेंदों पर 35 रन में एक चौके और तीन छक्के उड़ाए।

राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल ने 22 रन पर दो विकेट हासिल किया। इसके अलावा कृष्पा गौतम ने 36 रन पर एक विकेट, बेन स्टोक्स ने 32 रन पर एक विकेट, डी आर्की शॉर्ट ने 10 रन पर एक विकेट और बेन लॉगिन ने 46 रन पर एक झटके। इससे पहले सैमसन और कप्तान अजिंक्य रहाणे (36) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रायल्स ने चार विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर बनाया। राजस्थान की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर यह स्कोर हासिल करने में सफल रही।

राजस्थान के लिए रहाणे और डी आर्की शॉट ने 5.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। शॉर्ट ने 17 गेंदों में 11 रन बनाए। रहाणे ने 20 गेंदों पर 36 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। सैमसन ने बेन स्टोक्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 49, जोस बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए 73 और राहु़ल त्रिपाठी के साथ पांचवें विकेट के लिए 42 रन की अविजित साझेदारी की।

राजस्थान ने आखिरी के पांच ओवर में 88 रन जोड़े। सैमसन ने 45 गेंदों पर नाबाद 92 रन में दो चौके और 10 छक्के उड़ाए। इसके अलावा स्टोक्स ने 21 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21, बटलर ने 14 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के सहारे 23 और त्रिपाठी ने पांच गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के दम पर नाबाद 14 रन बनाए। बेंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने 22 रन पर दो विकेट और क्रिस वोक्स ने 47 रन पर दो विकेट हासिल किया।