21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के ग्यारहवें और आखिरी दिन भारत की अनुभवी शटलर साइना नेहवाल ने हमवतन पीवी सिंधु को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया. महिला सिंगल्स के फाइनल में साइना ने सीधे गेमों में सिंधु को 21-18, 23-21 से हराया. यह मुकाबला कांटे का रहा और 56 मिनट तक चला.
पीवी सिंधु को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. कॉमनवेल्थ गेम्स में साइना के सिंगल्स करियर का यह दूसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले उन्होंने 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. इसके साथ ही भारत ने 26वें गोल्ड पर कब्जा जमाया.
उधर, पुरुष सिंगल्स फाइनल में वर्ल्ड नंबर- वन किदांबी श्रीकांत हार गए. उन्हें मलेशिया के वर्ल्ड नंबर-7 ली चोंग वी ने 19-21, 21-14 21-14 से मात दी. यह मुकाबला एक घंटे और पांच मिनट तक चला. श्रीकांत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
भारत के खाते में कुल 66 मेडल आए. वह 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा.