नई दिल्ली: कठुआ गैंगरेप केस पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि रेप के आरोपियों को कठोर दंड मिलना चाहिए और रेप के मामलों में एफआईआर भी तुरंत दर्ज की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हा पीड़िता के परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान गैंगरेप मामलों में हो रही सियासत और राज्य सरकारों के ऐक्शन को लेकर पूछे जाने पर राजनाथ सिंह ने कहा, उन्नाव और कठुआ में जो हुआ बहुत दुखद है।’ रेप का आरोपी जो भी उसे कठोर से कठोर दंड सजा मिलनी ही चाहिए।
मासूम आसिफा के साथ गैंगरेप का खेल
आपको बतां दे कि सांझी राम नाम के शख्स ने मासूम आसिफा के साथ गैंगरेप का खेल रचा था जोकि राजस्व विभाग का पूर्व अधिकारी है। उसने ही मासूम का अपहरण करके उसे मंदिर में उसे बंधक बनाकर रखा। जिसके बाद उसने रेप किया। उसके साथ उसका बेटा विशाल और नाबालिग भतीजा भी है। इस आरोप पत्र में कई पुलिस वालों के नाम भी शामिल हैं। इनमें स्पेशल पुलिस ऑफिसर दीपक खजुरिया और सुरिंदर कुमार को पुलिस ने अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लड़की की हत्या के पहले दीपक खजुरिया को फोन किया तो उसने कहा कि थोड़ा इंतजार करो मुझे भी अपनी हवस बुझानी है। इतना ही नहीं इस मामले में हेड कांस्टेबल तिलक राज और सब-इंस्पेक्टर आनंद दत्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। दरअसल दत्ता पहले इस मामले के जांच अधिकारी थे।