टेबल

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया) : यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों को नौवें दिन शुक्रवार को भारत की जोड़ियों ने टेबल टेनिस के पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी के अलावा अंचता शरत कमल और साथियान गणनसेकरन ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हरमीत और सनिल ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए क्वार्टर फाइनल में अस्ट्रेलिया के हू हेमिंग और यान जिन को मात दी।

भारतीय जोड़ी ने आस्ट्रेलियाई जोड़ी को 11-8, 10-12, 12-10, 11-8 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
शरथ और साथियान ने इंग्लैंड के डेविड मैक्बेथ और वॉल्कर सैमुएल की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में मात दी। भारतीय जोड़ी ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए मैच में इंग्लैंड की जोड़ी को 11-7, 11-8, 12-10 से शिकस्त दे अंतिम-4 में जगह बनाई।