मुंबई: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट मोनालिसा अपने बोल्ड लुक की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, इस बार मोनालिसा अपनी ‘झूमा बोदी’ नाम से आ रही इस वेब सीरीज के जरिए वह एक बार फिर तहलका मचाने को तैयार हैं।हाल ही में इस वेब सीरीज का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें वह सेक्सी भाभी के अवतार में नजर आ रही हैं।उनके लटके झटके देखकर आपकी दिल की धड़कनें बढ़ा जाएंगी। उनका बोल्ड और सैक्सी अवतार सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है।मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस सीरीज का टीजर खुद शेयर किया है। शो के टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों ने कमेंट कर उनकी जमकर तारीफें की हैं।बता दें कि टीजर के साथ मोना ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। यह सीरीज बंगाली डिजीटल शो ‘दूपुर ठाकुरपो’ का दूसरा सीजन है, लेकिन मोनालिसा पहली बार इसमें काम कर रही हैं।