मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोनाली राऊत ने हाल ही में सोशल साइट इंस्टा पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह बिकिनी पहन कहर ढा रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीरों में स्विमिंग पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं।एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ‘Life is cool by the pool!!!! #poolfun #summerbody #bikini #fun’। एक अन्य फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘Hangin by the pool!! #pool #poolfun #watercolor #sun #boomerang’। सोनाली ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘Soak in the sun!!!! #summer #summerbody #summerdays’।बता दें कि सोनाली ने पिछले साल अपने फिजिक पर जमकर वर्क किया। उन्होंने जिम, एक्सरसाइज और योगा के जरिए अपने मोटापे पर काबू पाया था। इन दिनों सोनाली फिल्म ‘द एक्पोज’ के सीक्वेल पर काम कर रही हैं। पहली फिल्म में उनके साथ हिमेश रेशमिया, यो यो हनी सिंह और जोया अफरोज थे। फिल्मों के अलावा सोनाली किंगफिशर कैलेंडर के लिए फोटोशूट भी करवा चुकी है।