गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया) : भारत के प्रणव जैरी चोपड़ा और उनकी महिला जोड़ीदार एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन गुरुवार को बैडमिंटन के मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने सिंगापुर के डैनी बावा क्रिस्नांटा और जियां यिंग क्रिस्टल वोंग को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किय।
भारतीय जोड़ी ने सिंगापुर की जोड़ी को 21-19, 21-13 से मात दी। यह मैच 34 मिनट तक चला।
पोनप्पा-सात्विक क्वार्टर फाइनल में
भारत की अश्विनी पोनप्पा और सात्विक रंकीरेड्डी की जोड़ी ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन गुरुवार को बैडमिंटन के मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने राउंड-16 में कानाडा की क्रिस्टिन साई और नयल याकुर को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी ने यह मैच 21-10, 21-7 से जीत अगले दौर का टिकट कटाया।