prabhas

मुंबई: साउथ एक्टर प्रभास अक्सर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले कुछ समय से अफवाह थी कि बाहुबली एक्टर प्रभास अपनी को-एक्टर अनुष्का शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधेगे। Tollywood Actor,Bollywood Actor,Prabhas,Chiranjeevi,Relatives,Chiranjeevi Neice  Niharika Konidelaलेकिन अब खबरें आ रही हैं कि प्रभास अनुष्का से नहीं, बल्कि निहारिका कोनीडेला से शादी रचाने जा रहे हैं। निहारिका साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की भतीजी हैं। निहारिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ‘ओका मनसु’ से की थी। Tollywood Actor,Bollywood Actor,Prabhas,Chiranjeevi,Relatives,Chiranjeevi Neice  Niharika Konidelaखबरें ऐसी भी हैं कि निहारिका जल्द ही महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड में भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। Tollywood Actor,Bollywood Actor,Prabhas,Chiranjeevi,Relatives,Chiranjeevi Neice  Niharika Konidelaशादी की अफवाहों को लेकर निहारिका के अंकल चिरंजीवी का कहना है, ”उसे अभी बहुत आगे जाना है, वह फिलहाल अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी है।” इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा, ”इन अफवाहों पर जल्द से जल्द ब्रेक लगना चाहिए, क्योंकि इन खबरों का कोई आधार नहीं है।” निहारिका इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी वेडिंग’ की शूटिंग में बिजी हैं। Tollywood Actor,Bollywood Actor,Prabhas,Chiranjeevi,Relatives,Chiranjeevi Neice  Niharika Konidelaफिल्म के लेखक और डायरैक्टर लक्ष्मण कार्या हैं। वहीं, बाहुबली फेम प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग दुबई में कर रहे हैं।