‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी अपने बोल्ड स्टेटमेंट की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में सलमान खान को हुई जेल पर उन्होंने भारतीय कानून व्यवस्था को अंधा कानून करार दिया था. लेकिन काम्या एक बार फिर चर्चा में हैं, इसकी वजह उनका बोल्ड लुक है.काम्या पंजाबी को टीवी शोज में फुल मेकअप और ग्लैमर के साथ आपने कई रोल में देखा है. लेकिन पहली बार काम्या बिकनी लुक में नजर आईं हैं.उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें काम्या स्वीमिंग पूल में नजर आ रहीं हैं.
उन्होंने तस्वीर में कैप्शन दिया है, My mistakes My choices No Regrets ??.काम्या की तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कई फैंस ने उनके इस लुक को कूल बताया है.काम्या का ये लुक गर्मी से राहत देने वाला है. क्योंकि बढ़ती गर्मी में स्वीमिंग पूल में चिल करना बेस्ट ऑप्शन है.
पिछले दिनों सलमान खान को लेकर दिए बयान की वजह से चर्चा में थीं.
उन्होंने पिछले दिनों टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के दो साल हो जाने पर इमोशनल पोस्ट भी किया था.