मुंबई: कॉमेडियन और टीवी एक्ट्रैस सुमोना चक्रवर्ती ने हाल ही में बोल्ड फोटोशूट करवाया हैं। इनकी ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। इसमें वह व्हाइट शर्ट एंड ब्लू हॉटपेंट में काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं।इसके उन्होंने एक फ्लोरल ऑफ शोल्डर गाउन वाले ड्रैस के साथ भी शूट कराया है।बता दें कि कपिल और सुमोना की जोड़ी ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के दौरान खूब पॉपुलर हुई थी।यहां से लोग सुमोना को कपिल की ऑनस्क्रीन बीवी के रूप में जानने लगे। वे सोनी टीवी के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी कपिल के लव इंटरेस्ट के रूप में लौटीं। लोगों ने उनकी जोड़ी को यहां भी काफी पसंद किया।‘द कपिल शर्मा शो’ में सुमोना डॉ. मशहूर गुलाटी (सुनील ग्रोवर) की बेटी और कप्पू (कपिल शर्मा) की चाइल्डहुड फ्रेंड सरला के रोल में नजर आई थीं। यहां कपिल उनके बड़े होठों का काफी मजाक उड़ाते थे।