मुंबई: बॉलीवुड के फेमस डायरैक्टर विशाल भारद्वाज की मां सत्या भारद्वाज का रविवार को निधन हो गया। रविवार को ही ओशिवारा में विशाल की मां का अंतिम संस्कर किया गया।परिवार के सूत्रो की मानें तो उनकी मां के अचानक निधन के पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई हैं। रविवार को निखिल की मां रेखा का अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे किया गया।बता दें कि इस मौके पर फिल्मकार करण जौहर, एक्टर अभिषेक बच्चन उन्हें सांत्वना देते नजर आए।निखिल की मां के अंतिम संस्कार में अभिषेक बच्चन समेत मनोज बाजपेयी, डायना पेंटी, सुधीर मिश्रा, भूषण कुमार, गुलजार साहब खासतौर पर पहुंचे।यहां उन्होंने विशाल को ढांढस बंधाया। गुलजार के साथ उनकी बेटी मेघना भी नजर आईं। साथ ही साथ सुरेश वाडेकर, रेखा भारद्वाज, साहिल संघा सहित कई और सैलेब्स यहां पहुंचे।