लखनऊः भारत बंद के दौरान हुई हिंसा को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा भारत बंद की सफलता से डर गई है और दलितों के खिलाफ अत्याचार कर आग से खेल रही है।
उन्होंने कहा कि देशभर में अधिकतर दलितों का भारत बंद सफल रहा है, जिसकी वजह से पुलिस बेकसूर लोगों को पकड़ रही है। देश में इमरजेंसी जैसे हालात हो रहे हैं। बीजेपी दलितों और आदिवासियों को कुचल रही है। कई दलितों और उनके परिवार को झूठे केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। दलितों को सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं है। उन्हें न्याय के लिए अब कोर्ट जाना पड़ेगा।
मायावती ने किया था भारत बंद का समर्थन
SC/ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलितों द्वारा 2 अप्रैल को भारत बंद का बसपा सुप्रीमो मायावती ने समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि था कि हम भारत बंद का समर्थन करते हैं लेकिन मुझे पता चला है कि कुछ लोग इस आंदोलन में हिंसा कर रहे हैं, मैं उसकी निंदा करती हूं। इस हिंसा के पीछे हमारी पार्टी का हाथ नहीं है।