तिआंजिन (चीन) : भारत ने शनिवार को डेविस कप के एशिया/ओसनिया ग्रुप के दूसरे राउंड में चीन को 3-2 से हरा दिया। भारत पहले दिन अपने दोनों मुकाबले हार कर 0-2 से पीछे था लेकिन दूसरे दिन उसने अपने सभी तीन मुकाबले जीतते हुए चीन को मात दे दी।
दिन के पहले मुकाबले में भारत के दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने माउ जिन गोंग और झांग जी को 5-7, 7-6(5), 7-6(3) से मात देकर भारत की वापसी की उम्मीद जगाई।
इस जीत के साथ पेस ने इतिहास रचा और डेविस कप के सबसे सफल युगल खिलाड़ी बने।
इसके बाद रामकुमार रामनाथन ने कल की हार से वापसी करते हुए डी वू को 7-6(4), 6-3 से मात दी। इस जीत के साथ स्कोर 2-2 से बराबर हो गया।
आखिरी मैच में भार गुणास्वरन प्रजनेश पर था जिन्होंने यिबिंग वू को 6-4, 6-2 से मात देकर भारत को हार से निकालते हुए जीत दिलाई।