Black Buck Poaching Case, Salman Khan, Jodhpur Court, Decision

मुंबई: काले हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा काट रहे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की जमानत पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। हाल ही में अब खबरें सामने आई है कि सलमान की जमानत का फैसला अब जज जोशी 3 बजे लेंगे। जानकारी के मुताबिक सलमान की बहन कोर्ट में पहुंच चुकी थीँ। अब जमानत में बार-बार देरी होने की वजह से वह काफी निराश हैं।

वहीं सलमान के वकीलों का कहना है कि वो आश्वस्त हैं कि सलमान को आज जमानत मिल जाएगी और वो जेल से रिहा हो जाएंगे। अगर जोशी सुनवाई से इंकार करते हैं तो सलमान के वकील डिस्ट्रिक्ट जज कोर्ट ग्रामीण की लिंक कोर्ट एडीजे जोधपुर ग्रामीण में सुनवाई रेफर करने का आग्रह कर सकते हैं।

कोर्ट में सलमान के साथ उनकी बहन अलविरा और बॉडीगार्ड शेरा मौजूद थे। आज कोर्ट जाने से पहले अर्पिता ने मंदिर जाकर सलमान के लिए दुआ मांगी और मंदिर में मत्था टेका।

खबरों के मुताबिक, जज ने दोनों पक्षों के सुना है और वह 2 बजे फैसला लेंगे। बताया जा रहा है कि सलमान के वकीलों ने कोर्ट में कहा है कि जब इस मामले का ट्रायल चल रहा था तब भी सलमान जमानत पर थे, उनको बाकी मामलों में भी जमानत मिलती रही है, तो सलमान को जमानत मिलनी चाहिए। वहीं सरकारी वकील सलमान की जमानत का विरोध किया है। सरकारी वकील ने कहा है कि हिरण को गोली लगी थी और इसका मेडिकल प्रमाण और गवाह दोनों मौजूद हैं।

 

किस अपराध में जेल की सजा काट रहे हैं सलमान

सलमान खान को कोर्ट ने वन्यजीव (संरक्षण) कानून के प्रावधान 9/51 के तहत दोषी करार देते हुए 5 साल की जेल की सज़ा सुनाई है। सलमान पर आरोप है कि उन्होंने एक अक्टूबर 1998 को जोधपुर के निकट कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया था। यह घटना ‘हम साथ साथ है फिल्म की शूटिंग के दौरान की है। दरअसल, काला हिरण एक विलुप्तप्राय जंतु है और वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम- 1972 की अनुसूची एक में शामिल है। इसकी हत्या कानूनन अपराध है।

तीन बार जोधपुर जेल में रह चुके हैं सलमान

बता दें कि सलमान को चौथी बार जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाया गया है। इसी जेल में कथावाचक आसाराम भी कैद है जो बलात्कार के मामले में आरोपी है। इससे पहले सलमान शिकार के मामले में ही कुल 18 दिनों के लिए तीन बार साल 1998, 2006 और 2007 में भी जोधपुर जेल में रह चुके हैं।