मुंबई: काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर की सत्र अदालत में सलमान खान की जमानत पर आज बहस पूरी हो गई हैं। सलमान को आज रात भी जेल में रहना पड़ेगा। जमानत की सुनवाई पर ऑर्डर कल आएंगा।
इस बीच एक्ट्रैस प्रीति जिंटा उनसे मिलने जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचीं। मुश्किल की इस घड़ी में प्रीति जिंटा सलमान खान से मिलने वाली पहली बॉलीवुड हस्ती हैं। दोनों के बीच जोधपुर सेंट्रल जेल में बातचीत हुई।सलमान की सजा पर कई बी-टाउन सेलेब्स ने दुख जताया है। सभी स्टार्स सलमान को सपोर्ट कर रहे हैं।
बता दें कि प्रीति जिंटा और सलमान खान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। इस नाजुक वक्त में प्रीति अपने खास दोस्त सलमान की हिम्मत बढ़ाने उनसे मिलने पहुंचीं।