भारतीय बैडमिंटन टीम ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में गुरुवार को ग्रुप-ए में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. करारा स्पोर्ट्स एरीना में खेले गए इस दूसरे ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान की टीम को पांचों मुकाबलों में हराते हुए 5-0 से जीत हासिल की.
इससे पहले, भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में शामिल श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को ही खेले गए मैच में भी 5-0 से ही जीत हासिल की थी. इस दूसरे ग्रुप मैच के पहले मुकाबले में सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने मिश्रित युगल वर्ग में मुहम्मद इरफान सईद भाटी और पलवाशा बशीर की पाकिस्तानी जोड़ी को सीधे गेमों में 21-10, 21-13 से हराया.
इसके बाद, पुरुष एकल के दूसरे मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-2 किदांबी श्रीकांत ने पाकिस्तान के मुराद अली को 21-16, 22-20 से मात देकर जीत हासिल की और भारतीय टीम को 2-0 से आगे किया. महिला एकल वर्ग के तीसरे मुकाबले में दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपनी पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी माहूर शाहजाद को सीधे गेमों में 21-7, 21-11 से हराकर भारत को 3-0 की बढ़त दे दी.
प्रणव जैरी चोपड़ा और चिराग चंद्रशेखर शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने पुरुष युगल के चौथे मुकाबले में मुहम्मद इरफान और मुराद की जोड़ी को 21-9, 21-15 से सीधे गेमों में हराया. महिला युगल वर्ग के पांचवें और अंतिम मुकाबले में अश्विनी पोनप्पा और रुत्विका गद्दे शिवानी ने माहूर और पालवाशा की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-6, 21-10 से हराकर भारत को इस मैच में 5-0 से जीत दिलाई.
भारतीय टीम का अंतिम ग्रुप मैच शुक्रवार को स्कॉटलैंड से होगा. इस प्रतियोगिता में चार ग्रुपों की शीर्ष दो टीमें ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी.