बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की एक अदालत ने दो काले हिरणों का अक्तूबर 1998 में शिकार करने मामले में पांच साल की कैद की सजा सुनाई। साथ ही, अदालत ने उन्हें जोधपुर केन्द्रीय कारागार भेज दिया। सलमान के वकील ने कहा है कि दोषसिद्धि को निलंबित करने और जमानत के लिए सत्र अदालत में याचिका दायर की गई है। जमानत याचिका पर शुक्रवार सुबह सुनवाई होने की उम्मीद है। उनके वकील आनंद देसाई ने मुंबई में कहा कि हालांकि वह अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन यह चौंकाने वाला है क्योंकि अभिनेता को पिछले मामलों में बरी कर दिया गया था, जिनमें इसी तरह के साक्ष्य थे। साथ ही, मौजूदा मामले में माननीय अदालत ने सभी पांच सह-आरोपियों को बरी कर दिया है।
अभियोजन पक्ष के वकील ने बताया कि अदालत ने इस मामले में उनके सहयोगियों- सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे, तब्बू और नीलम तथा एक स्थानीय निवासी दुष्यंत सिंह को ‘‘संदेह का लाभ’’ देते हुए बरी कर दिया। सलमान खान (52) को अदालत परिसर से पुलिस की एक बोलेरो (एसयूवी) से जोधपुर केन्द्रीय कारागार ले जाया गया। सलमान को चौथी बार जोधपुर केन्द्रीय कारागार ले जाया गया है। इसी जेल में कथावाचक आसाराम भी कैद हैं जो बलात्कार के मामले में आरोपी हैं। जेल सूत्रों ने बताया कि सलमान को बैरक नंबर दो में भारी सुरक्षा के बीच रखा गया है।
सलमान खान को सजा पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दु:ख प्रकट किया है। अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, ”मेरे दोस्त सलमान खान को 5 साल की सजा होते देख दुख हो रहा है मगर कानून को अपना काम करना ही चाहिए। हमें भारत के माननीय कोर्ट का सम्मान करना होगा लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि सजा बहुत कड़ी है लेकिन मेरा दिल उनके (सलमान) परिवार और फैंस के लिए रोता है। मुझे यकीन है कि वह जल्द बाहर आ जाएंगे।”
Really Sad to see my friend Salman khan sentenced for 5 year But the Law must take its course & we got to respect the decision of honourable court of India but i still think punishment is to harsh but my heart goes to his family & fans ..
Am sure he will out soon ..— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 5, 2018
शोएब के इस ट्वीट पर पाकिस्तानी फैंस ही उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। बहुत से यूजर्स ने कहा है कि वह कश्मीर मुद्दे पर क्यों नहीं बोलते हैं। देखें शोएब के ट्वीट पर पाकिस्तानी यूजर्स की प्रतिक्रियाएं:
Shoaib bhai kabhi Kashmir's k liye b sad ho jaya kren aur un k liye b aik aisa tweet kr den
— M. Bilal (@Muhamma48178752) April 5, 2018
Ye actually proud feel krty hain bollywood stars ko apna frnd nd blah blah kehne main. Disgusting
— mala rajput (@malaPTI) April 5, 2018
What about hundred of #Teenage Muslims killed by US in a Madarssa #Afghanistan We love #Salman but Atleast You can tweet for them. Shame on you.
— Kareena❤Salman? (@Salman10187534) April 5, 2018
The people who have been your die hard fans from on the field to off field… And the same people are being washed by blood day on day.. But you least know about them .. you are much worried about the jail sentence not the people who die each n everyday,
— #Kashmiri (@dawar_nazir) April 5, 2018
Aik tweet kashmir or afghans bacho k lye bh kr dy
Oooh sach onh logo se ap ko kia mile ga india ma kuch paise kmane ko mil jaye gy han na?— Hashim Choadhary (@Hashim12614128) April 5, 2018