जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम इस साल जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी जहां वो दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी टीम श्रीलंका में पांच वनडे मैचों की सीरीज और एक टी-20 मैच खेलेगी।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली थी, लेकिन आर्थिक स्थिति को देखते हुए श्रीलंका ने सीरीज को दो टेस्ट मैचों तक सीमित कर दिया।
इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका का श्रीलंका में टेस्ट खेलना खटाई में पड़ चुका है या फिर टेस्ट के बदले सीमित ओवर मैच खेला गया है। इसका मुख्य कारण आर्थिक रहा है। दोनों टीमें पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई के बीच गॉल में खेलेंगी। दूसरा टेस्ट मैच 20-24 जुलाई तक कोलंबो के एसएससी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं डाम्बुला 29 जुलाई के पहले वनडे मैच की मेजबानी करेगा। दूसरा वनडे एक अगस्त को डाम्बुला में ही खेला जाएगा। तीसरा और चौथा वनडे क्रमश: पांच और आठ अगस्त को पाल्लेकल में खेला जाएगा।
आखिरी वनडे 12 अगस्त और एक मात्र टी-20 14 अगस्त को खेटेरामा में खेला जाएगा।