सहारनपुरः उत्तर प्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ होने वाली अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सहारनपुर जिले का है। जहां एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने रेप करने का प्रयास किया।
जानकारी के मुताबिक मामला थाना देवबन्द क्षेत्र का है। यहां एक 5 वर्षीय बच्ची को पड़ोस में ही रहने वाला युवक बहला-फुसला पास के एक खंडहर में ले गया। यहां उसने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा। बच्ची ने चिल्लाना शुरू कर दिया। बच्ची की चीख पुकार सुनकर कई ग्रामीण खंडहर में पहुंचे तो वह दंग रह गए। यहां लोगों ने आरोपी को धर दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराकर आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।