बुलंदशहर: अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण को पुन: लागू करने की मांग को लेकर सोमवार की सुबह से ही सड़क पर उतरे दलित समाज ने जहां जगह-जगह प्रदर्शन कर अपना रोष व्याप्त किया, वहीं मंगलवार की देर शाम प्रदर्शन के चलते खानपुर कस्बे के गांव जाड़ौल में शरारती तत्वों ने अंबेडकर की मूर्ति को तोड़कर प्रदर्शन में आग में घी डालने का कार्य किया।
हालांकि देर शाम अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने की सूचना पर औरंगाबाद-जहांगीराबाद पर जाम लगा रहे लोगों ने पुलिस बल को देखते ही उन पर पथराव कर दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे। पथराव की सूचना पर पहुंची अन्य थानों की पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर शांति बनाए रखने की अपील की।
इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि गांव में टूटी मूर्ति को पुन: स्थापित कराने के ग्राम प्रधान को आदेश दिए गए हैं और जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि शांति व्यवस्था के चलते गांव में पुलिस बल तैनात किया हुआ है।