नई दिल्ली: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 7 प्ल, नोकिया 6, नोकिया बनाना फोन समेत कई स्मार्टफोन पेश किए थे. इस साल एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 9 को भी लॉन्च किया जा सकता है. लीक रिपोर्ट में Nokia 9 Specifications सामने आए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फोन को दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है.
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया 9 में 6.1 इंच की क्वाड एचडी एमोलेड डिसप्ले (ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा). ये फोन पतले बैजल के साथ लॉन्च होगा. इस हैंडसेट को भी सेरेमिक ब्लैक और गोल्ड फिनिश के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में खासियत ये होगी कि नोकिया 9 3 रियर कैमरों के साथ आएगा, 41MP वाइड एंगल कैमरा, 20MP सेकेंडरी कैमरा टेलीफोटो लेंस और तीसरा 9.7MP का मोनोक्रोम कैमरा होगा.
बता दें कि ये सभी लेंस नोकिया के ZEISS सर्टिफिाइड लेंस होंगे. सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 21MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रेगन 845 चिपसेट व एड्रेनो 540 जीपीयू के साथ 6GB और 8GB रैम के साथ आएगा. फोन 128GB और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा