मुंबई: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी 2’ की चौथे दिन की कमाई सामने आ गई हैं। शुरुआती चार दिनों में ‘बागी 2’ ने तकरीबन 83 करोड़ रुपये कमा लिए है। फिल्म ने पहले दिन 25.10 करोड़ रुपये कमाए, इसी के साथ यह साल 2018 की सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी। फिल्म ने दूसरे दिन 20.40 करोड़ रुपये बटोरे। रविवार की कमाई 27.60 करोड़ रही। ‘बागी 2’ का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म ने तीन दिन में ही अपनी लागत निकलकर मुनाफा करना शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि हफ्तेभर के अंदर फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
‘बागी 2’ बिहार, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कमाई कर रही है। भारत बंद की वजह से इन तीनों राज्यों के कई थिएटर्स सिर्फ शाम के शो के लिए खुले थे।इसका असर ‘बागी 2’ के कलेक्शन पर पड़ा। हालांकि, किसी यंग स्टार की फिल्म का, नॉन-हॉलीडे पर 10-11 करोड़ कमाना अपने आप में ही बड़ी बात है। ‘बागी 2’ में न सिर्फ टाइगर श्रॉफ का एक्शन बल्कि दिशा पटानी के साथ उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है। ‘बागी-2’ साल 2016 में आई टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी’ का सीक्वल है। ‘बागी 2’ का निर्देशन अहमद खान ने किया है।