केविन पीटरसन का पशु प्रेम किसी से छिपा नहीं है. वह अपने सोशल मीडिया पर लगातार जानवरों की तस्वीरें और उनसे जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं. साथ ही वह जंगली जानवरों के संरक्षण को लेकर भी अपनी बात लिखते रहते हैं.
इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को हिंदी में ट्वीट कर अपने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है. दरअसल, उन्होंने काजीरंगा नेशनल पार्क में गिनती के दौरान और 12 गैंडे मिलने पर खुशी जताई है. उन्होंने लिखा है- यह बहुत अच्छी खबर है, यह पढ़कर मैं बहुत खुश हूं. इंडिया मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और आपके जानवरों से भी….
Yeh bohut achi Khabar hai, isse Padne ke liye mein bohut Khush hoon, india mein appse bohut pyar karta hoon aur aapke jaanwaro se bhi bohut pyar karta hoon. @sorai2018 aapke sabhi pyaare jaanwaro se pratibrad hai. Hum rhinos se suruwatt kar rahe hai. Mein bohut khush hoon. ❤️ pic.twitter.com/VUDlaJja0s
— Kevin Pietersen (@KP24) April 2, 2018
इन दिनों पूर्वोत्तर राज्य असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में एक सींग वाले गैंडों की गिनती का काम चल रहा है. दुनिया में एक सींग वाले गैंडों का यह सबसे बड़ा आश्रय स्थल उनके अवैध शिकार के बढ़ते मामलों की वजह से सुर्खियों में रहा है. हाल ही में पीटरसन ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक नन्हे तेंदुए को भी गोद लिया था.
पिछले महीने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भावुक संदेश- बूट्स अप! फीट अप! फैमिली, एनिमल्स! गोल्फ..! होम ! लिखकर अपने करियर को विराम दिया.