आज से ठीक 7 साल पहले 2 अप्रैल के दिन भारत को वनडे क्रिकेट में 28 साल बाद फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनवाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह दिन फिर से यादगार बन गया, जब उन्हें देश के तीसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से नवाजा गया.
राष्ट्रपति भवन में पूर्व कप्तान धोनी बिल्कुल बदले हुए अंदाज में नजर आए. उन्होंने लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यह सम्मान हासिल किया. 37 साल के धोनी को प्रादेशिक सेना की ओर से मानद लेफ्टिनेंट कर्नल से नवाजा गया है और वह इसी सैन्य ड्रेस में सम्मान लेने पहुंचे. समारोह में उनकी पत्नी साक्षी भी मौजूद रहीं.
https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/98081496529
मुंबई में 2 अप्रैल, 2011 को श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप के फाइनल में यादगार छक्का जड़कर भारत को खिताब दिलाने वाले धोनी एक बार फिर सभी के आकर्षण का केंद्र बने, जब इस मानद लेफ्टिनेंट कर्नल ने सेना की पोशाक में पद्म भूषण पुरस्कार स्वीकार किया. धोनी के लिए यह बेहद शानदार रहा क्योंकि उन्हें यह प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान विश्व कप जीत की सातवीं वर्षगांठ के मौके पर दिया गया.
धोनी के नेतृत्व में भारत के दूसरी बार वनडे विश्व कप जीतने के बाद भारतीय प्रादेशिक सेना ने एक नवंबर 2011 को उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद से सम्मानित किया था. कपिल देव के बाद धोनी भारत के दूसरे क्रिकेटर हैं जिन्हें यह सम्मान दिया गया. धोनी को इससे पहले 2007 में देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न जबकि 2009 में देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री दिया गया.
बिलियर्डस और स्नूकर में कई बार के विश्व विजेता रहे क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी को भी पद्म भूषण से नवाजा गया. धोनी की तरह आडवाणी भी अपने खेल में काफी सफल रहे और उन्होंने 2006 और 2010 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीते.
इस साल पद्म सम्मान के लिए चुने गए 84 लोगों में से शेष बचे 41 विशिष्ट नागरिकों को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पूर्व कप्तान धोनी और आडवाणी के अलावा फिल्म अभिनेता मनोज जोशी समेत 41 महत्वपूर्ण व्यक्तियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म पुरस्कार से नवाजा.
राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस सम्मान समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई हस्तियां उपस्थित रहीं. इससे पहले 20 मार्च को आयोजित सम्मान समारोह में मशहूर संगीतकार इलैया राजा और शास्त्रीय गायक गुलाम मुस्तफा खान समेत 39 हस्तियों को पद्म अवॉर्ड से नवाजा गया.
पद्म भूषण से सम्मानित होने वालों में भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा, बिशप क्रिसोस्तम, पुरातत्वविद् रामचंद्रन नागास्वामी, कानूनविद् वेदप्रकाश नंदा और प्रख्यात सितारवादक पंडित अरविंद पारिक भी शामिल थे.
पद्मश्री सम्मान पाने वाली 37 हस्तियों में पूर्व टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन शामिल थे तो हर्बल दवाइयां बनाकर लोगों की जिंदगी बचाने वाली केरल की आदिवासी महिला लक्ष्मीकुट्टी भी शामिल रहीं. मध्यप्रदेश की आदिवासी चित्रकारी लोकप्रिय बनाने वाले गोंड चित्रकार भाज्जू श्याम भी पद्मश्री से नवाजे गए.