मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन आज 49 साल के हो गए हैं। हाल ही में अजय पत्नी काजोल और बच्चों युग और न्यासा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। बताया जा रहा है कि अजय अपने पूरे परिवार के साथ जिस खास जगह के लिए निकले हैं, वहां जल्द ही तनीषा और तनुजा जी भी पहुंच जाएंगी।हालांकि, तनीषा और तनुजा कब तक उड़ान भरेंगी, इसके बारे में अभी कुछ पता नही चल पाया है।तस्वीरों में बेटे युग मम्मी काजोल की गोद में नजर आए। सभी कैजुअल लुक में नजर आए।बता दें कि जहां अजय देवगन अपने पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मनाने निकल चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी फिल्म ‘रेड’ बॉक्स ऑफिस धमाल मचा रही है।यह फिल्म सिनेमाघरों में 100 करोड़ का कारोबार पूरा करने के करीब है। फिल्म रेड में अजय के साथ इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला जैसे दमदार कलाकार भी हैं।