नई दिल्ली, तेल से गैस तक में महंगाई की मार से पूरा देश परेशान हो रहा है. पेट्रोल के दाम में 74 रुपए तो डीजल की कीमत में 64.58 रुपये तक उछाल के बाद आज रात से पीएनजी-सीएनजी के दाम भी बढ़ाए जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज आधी रात से सीएनजी और पीएनजी की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं.
भारत सरकार ने हाल ही में घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ाने की अधिसूचना दी थी. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली ने रविवार को कॉम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस की बिक्री कीमत बढ़ाने का ऐलान किया. इसके मुताबिक दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और रेवाड़ी में 1-2 अप्रैल, 2018 की आधी रात से सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी हो जाएगी. बता दें कि IGL दिल्ली में करीब छह लाख घरों में पीएनजी सप्लाई करता है और नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और रेवाड़ी में 2.7 लाख घरों में पीएनजी सप्लाई होती है.
दिल्ली में सीएनजी का उपभोक्ता मूल्य 90 पैसे प्रति किलोग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 1 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाया जा रहा है. दिल्ली में अब सीएनजी गैस की कीमत 40.61 प्रति किलोग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 47.05 प्रति किलोग्राम होगी. वहीं रेवाड़ी में सप्लाई होने वाली सीएनजी की कीमतों में 95 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, यहां सीएनजी की कीमत 50.67 रुपये प्रति किलोग्राम की बजाए 51.62 रुपये प्रति किलोग्राम होगी.
IGL के मुताबिक घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस की कीमतों में कल यानी सोमवार से इजाफा होगा. दिल्ली में पीएनजी के उपभोक्ता मूल्य में 1.15 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे इसकी कीमत 25.99 रुपये प्रति एससीएम
से बढ़कर 27.14 रुपये प्रति एससीएम हो जाएगी. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमतों में 1.20 बढ़ोतरी प्रति एससीएम की बढ़ोतरी से कीमत 27.64 रुपये प्रति एससीएम से बढ़कर 28.84 प्रति एससीएम हो जाएगी. रेवाड़ी में घरेलू पीएनजी की कीमत में 1.15 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की जा रही है.