बुलंदशहरः यूपी के बुलंदशहर में शनिवार रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई, जिसमें 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। वहीं इस दौरान मौके का फायदा उठाकर बदमाश के अन्य 2 साथी भागने में सफल रहे। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली देहात इलाके के मामन जंगल में बाइक सवार 3 युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इस पर युवकों ने बाइक नहीं रोकी और भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग कर दी, जिसमें गोली इनामी बदमाश सोनू के पैर में लग लगी। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर उसके 2 साथी फरार हो गए। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
घायल बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामी सोनू उर्फ बंदर के रूप में हुई है। घायल बदमाश पर लूट, हत्या सहित आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है।