indianrailways

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे बोर्ड (RRB) ने शुक्रवार को नौकरी के अवसरों की संख्या में भारी वृद्धि की घोषणा की है. भारतीय रेलवे बोर्ड ने रेलवे में 20 हजार और वैकेंसी निकालने की घोषणा की है. आरआरबी ने पिछली 90 हजार वैकेंसी को बढ़ाते हुए 1,10,000 कर दिया है. इसमें लवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSF) में नौ हजार नौकरियों के लिए आवेदन मगाए जाएंगे.

इसके अलावा, ग्रेड-2 की पदों के लिए भी लगभग 10,000 अतिरिक्त भर्तियां की जाएंगी. RPF और आरपीएसएफ के लिए रिक्तियों की अधिसूचना भारतीय रेलवे द्वारा जारी विज्ञापनों में सूचना के मुताबिक 19 -25 मई 2018 के रोजगार समाचार में प्रकाशित की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, कोस्टेबल और उप-निरीक्षकों के पद के लिए भी भर्ती की जाएगी. ऐसे में सरकारी नौकरी करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. आरआरबी ने आवेदकों के लिए कुछ मानदंड भी तय किए हैं. कांस्टेबल के पद के लिए, भारतीय रेल के उप-निरीक्षक के पद के लिए कम से कम 10 वीं पास और स्नातक होना चाहिए.

बता दें कि ये नौकरियां पुरुषों और महिलाओं के लिए है लेकिन महिलाओं के लिए ज्यादा सीटें आरक्षित की जाएंगी. रिपोर्ट है कि रेलवे सुरक्षा बल के लिए आवेदन 1 से 30 जून के बीच स्वीकार किए जाएंगे. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की आधिकारिक वेबसाइट @indianrailways.gov.in. पर जाकरा ले सकते हैं. इसके अलावा, इस के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है, जिसके लिए समूह डी (62000) और ग्रुप सी (तकनीशियन और सहायक लोको पायलट) के पदों पर 9 0,000 भर्ती किए गए हैं.