लॉस एंजेलिस: स्वीडन के स्टार फुटबाल खिलाड़ी ज्लातन इब्राहिमोविक मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) की टीम लॉस एंजेलिस गैलेक्सी में एक खिलाड़ी के रूप में खुद को प्रस्तुत करने के लिए एक हॉलीवुड स्टार के रूप में पहुंचे और वह इस लीग में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं। इब्राहिमोविक ने अपनी नई टीम के साथ अभ्यास किया और अधिकारिक तौर पर संवाददाता सम्मेलन में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने यह वादा किया कि वह यहां केवल जीतने आए हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इब्राहिमोविक टीम में नौ नंबर जर्सी पहनेंगे और वह लॉस एंजेलिस डर्बी में भी खेल सकते हैं जोकि शहर की दो क्लब गैलेक्सी और लॉस एंजिलस फुटबाल क्लब (एलएएफसी) के बीच खेली जाती है इब्राहिमोविक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं जनाता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं और मैं वही करुं गा। मेरे दिमाग में मैं जानता हूं कि खेल क्यो है बस मेरे शरीर को उस के मुताबिक कार्य करना है।”इब्राहिमोविक ने कहा, “मैं जानता हूं कि मैं 37 वर्ष का हूं लेकिन उसी समय मैं एक युवा खिलाड़ी की तरह महसूस कर रहा हूं और 100 प्रतिशत तैयार हूं। मैं यहां जीतने आया हूं। शेर भूखा है।”