मुंबई: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह ने 24 मार्च को लाइव शो में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का गाना ‘दिल दियां गल्लां’ गाना गाकर सबको चौंका दिया।अरिजीत ने पहले इस गाने को सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के लिए ही डब किया था, लेकिन बाद में ऐसी खबरें आई थी कि सलमान की नाराजगी के चलते ये गाना फिल्म से हटवा दिया गया था। इसकी जगह आतिफ असलम की आवाज में इस गाने को फिल्म में जगह दी गई थी। कई लोगों को अरिजीत की आवाज में यह गाना पसंद आया है, जबकि कुछ लोगों ने आतिफ को ही बेस्ट बताया।बता दें कि सलमान और अरिजीत के बीच एक अवॉर्ड शो के दौरान कुछ साल पहले कहासुनी हो गई थी। इसके बाद सलमान पर आरोप लगे कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ से अरिजीत सिंह के गाने को हटवा दिया। इसके बाद अरिजीत ने ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म के लिए फिर से ‘दिल दियां गल्लां’ गाना गाया, लेकिन इसे भी ड्राप करवा दिया गया। सलमान ने फिल्म के मेकर्स को अरिजीत की जगह आतिफ असलम से इस गाने को रिकॉर्ड करवाने के लिए कहा।