Sumona-Chakravarti

कपिल शर्मा के काॅमेडी शो में उनकी पत्नी की भूमिका में हसाने वाली सुमोना चक्रवर्ती शीघ्र ही वापसी करेंगी। कॉमिडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो में सुमोना चक्रवर्ती ने अपना शानदार अभिनय दिखाया। दोनों ही शो में सुमोना कपिल की पत्नी के किरदार में नजर आईं, जिनके बीच की प्यारी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब गुदगुदाया करती थी। अब माना जा रहा है कि कपिल के तीसरे शो से भी सुमोना जल्द ही जुड़ सकती हैं।
कपिल शर्मा अपना नया शो लेकर हाजिर हुए हैं, जिसका नाम अब फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनी टीवी पर आनेवाले इस शो में अब सुमोना भी नजर आ सकती हैं।