गोल्ड कोस्ट | अगले महीने की चार तारीख से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल बुधवार को गोल्ड कोस्ट पहुंच गया। इन खेलों में भारत के 225 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने एक बयान में कहा, “एथलीटों, मुक्केबाजों, बास्केटबाल, हॉकी, लॉन बॉलिंग और निशानेबाजी के खिलाड़ियों ने यहां खेल गांव में दस्तक दे दी है।”
टीम और खिलाड़ियों ने यहां की सुविधाओं का जायजा लिया और अभ्यास करने की जगहों का दौरा किया। चीफ-दे-मिशन विक्रम सिंह सिसोदिया, मैनेजर नामदेव, अजय नारंग और शियाद ने खेल गांव में खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए आईओए ऑफिस का निर्माण किया।