मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस और मॉडल मुगदा गोडसे एक शॉर्ट फिल्म ‘विजनी’ के प्रोड्यूसर बनने जा रही है। इसे 30 मार्च को ‘स्टंपमा प्ले’ पर रिलीज किया जा रहा है। मुगदा गोडसे इस पर बताया कि मैंने एक साल पहले इस कहानी पर काम करने के बारे में सोचा था। शुरुआत में हम इसे वेब सीरिज बनाना चाहते थे, हालांकि बाद में हमे शॉर्ट फिल्म बनाने का फैसला किया।
उन्होंने बताया कि यह एक निर्माता के रूप में मेरे लिए एक नई शुरुआत है। हम कुछ अच्छा रिएक्शन आने पर कुछ और एपिसोड बनाने के बारे में सोचेंगे। मुग्धा ने आगा बताया कि यह एक दिलचस्प और मिस्ट्री वाली कहानी है जो दो औरतों पर आधारित है।