मुंबई: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी इन दिनों काफी सुर्खियों में है। हाल ही में उन्होंने श्लोका मेहता से गोवा में प्री-इनगेजमेंट की। श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता की छोटी बेटी हैं।सगाई में नीता अंबानी जहां, ऑफ व्हाइट एथनिक ड्रैस में दिखीं, तो वहीं मुकेश अंबानी हाफ स्लीव्स चेक शर्ट में दिखे। वैसे, बिजनेस वर्ल्ड में जितने फेमस मुकेश अंबानी हैं तो वहीं वाइफ नीता सोशल लाइफ में उतनी ही एक्टिव रहती हैं। इतना ही नहीं, नीता बेहद लग्जीरियस लाइफ जीती हैं।फैशन लेडी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नीता के पास 40 लाख की साड़ी है। ये साड़ी चेन्नई सिल्क के डायरैक्टर शिवालिंगम ने डिजाइन की है। इस साड़ी की खासियत ये है कि इसका नाम है ‘विवाह पातु’, जो कि भारत के जाने-माने आर्ट आइकॉन राजा रवि वर्मा की पेटिंग से प्रेरित है। साड़ी की कढ़ाई के लिए सोने के तारों का इस्तेमाल किया गया था। इसके अलावा इसमें एमरल्ड, रूबी, पुखराज, पर्ल और कैट आई जैसे रत्नों का भी इस्तेमाल किया गया है।कहा जाता है कि इस साड़ी को कांजीवरम की कुशल 36 महिला कारीगरों ने मिलकर तैयार किया था। साड़ी का वजन करीब 8 किलो है और इसे बनाने में 1 साल से ज्यादा का वक्त लगा था। ये साड़ी उन्होंने फरवरी, 2015 में एक फंक्शन दौरान पहनी थी। माना जाता है कि उनकी यह साड़ी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज की गई है।