मियामी: वर्ल्ड नम्बर-3 गार्बिने मुगुरुजा मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गईं हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस ने मुगुरुजा को महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
वर्ल्ड नम्बर-12 स्टीफंस ने स्पेन की दिग्गज खिलाड़ी मुगुरुजा को एक घंटे और 28 मिनट तक चले मैच में सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में स्टीफंस का सामना जर्मनी की दो ग्रैंड स्लैम विजेता एंजेलीक केर्बर से होगा। केर्बर ने चीन की याफान वांग को 6-7 (1-7), 7-6 (7-5), 6-3 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।
इसके अलावा, बेलारूस की विक्टोरिया और दो बार की आस्ट्रेलिया ओपन विजेता अजारेंका ने पोलैंड की एगनिएस्का रदवांस्का को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश किया है।