मेलबर्न: आस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने मंगलवार को कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़खानी की घटना से बेहद परेशान हैं। आस्ट्रेलिया को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले 52 साल के वॉ ने कहा कि केपटाउन टेस्ट में हुई घटना पूरी तरह से ‘आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की भावना’ के खिलाफ है।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वॉ के हवाले से लिखा है, “बाकी लोगों की तरह, पिछले सप्ताह केपटाउन में जो हुआ, उससे मैं बेहद आहत हूं। मुझे हजारों संदेश मिले हैं। उनमें से ज्याद पूरे विश्व के मायूस क्रिकेट प्रशंसकों के हैं।”विश्व विजेता कप्तान ने कहा, “मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि मौजूदा आस्टेलिया टीम जीतने की कोशिश में रहती है, लेकिन कहीं न कहीं हमारी संस्कृति पर सवाल उठा है, केपटाउन टेस्ट मैच में फैसले लेने में कई बड़ी गलतियां हुईं हैं।”
टेस्ट मैच के तीसरे दिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट को कैमरे में गेंद पर पीले टेप का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था।इसके बाद बेनक्रॉफ्ट और टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कबूल किया था कि गेंद से छेड़छाड़ टीम की योजना थी। इसके बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्मिथ और टीम के उप-कप्तान डेविड वार्नर को मैच के बाकी दिनों के लिए उनके पद से हटा दिया था।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी स्मिथ पर एक मैच का प्रतिबंध तथा पूरी मैच फीस का जुर्माना और बेनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया था। वॉ ने खिलाड़ियों से अपील की है कि वह क्रिकेट की भावना के बारे में फिर से विचार करें।
वॉ ने कहा, “2003 में हमने एमसीसी द्वारा तैयार किए गए स्प्रिट ऑफ क्रिकेट दस्तावेज में थोड़े बदलाव किए थे ताकि खिलाड़ी अपने पैमाने खुद तय करें और आस्ट्रेलियाई तरीके से खेलें।”उन्होंने कहा, “हमें उसे पढ़ने की दोबारा जरूरत है और इस बात को आश्वस्त करने की जरूरत है कि हम भविष्य में क्रिकेट को नुकसान न पहुंचाएं और युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करना जारी रखें।”