सैमसंग ने भारत में गुप्त रूप से Galaxy S9 और Galaxy S9+ के 128GB वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इन स्मार्टफोन्स के 64GB और 256GB वेरिएंट को पहले ही भारत में पेश किया जा चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन नए वेरिएंट्स को ऑफलाइन तरीके से अगले हफ्ते तक उपलब्ध करा दिया जाएगा. हालांकि इनकी ऑनलाइन उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. खबर लिखे जाने तक 128GB वाले इन वेरिएंट्स को फ्लिपकार्ट और अमेजन पर लिस्ट नहीं किया गया है.
गैजेट्स 360 की खबर के मुताबिक, Galaxy S9 128GB वेरिएंट की कीमत 61,900 रुपये हो सकती है, वहीं Galaxy S9+ के 128GB वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 68,900 रुपये का भुगतान करना होगा. ये कीमतें इन स्मार्टफोन्स के 64GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमतों के बीच रखी गई हैं. Samsung Galaxy S9 के 64GB मॉडल की कीमत 57,900 रुपये और 256GB वेरिएंट के लिए कीमत 65,900 रुपये रखी गई है. वहीं Galaxy S9+ के 64GB मॉडल की कीमत 64,900 रुपये और 256GB वेरिएंट के लिए कीमत 72,900 रुपये रखी गई है.
Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ के स्पेसिफिकेशन्स और खूबियां
इन दोनों स्मार्टफोन्स में 10nm 64 बीट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस इंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकेगा.
Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 8 ओरियो बेस्ड कंपनी के कस्टम स्किन पर चलेंगे और इनमें IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Gigabit LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi 802.11ac, USB Type-C, Bluetooth 5.0 और 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट मौजूद है.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स के फ्रंट में f/1.7 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. वहीं Galaxy S9 के रियर में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ सुपर स्पीड डुअल पिक्सल (f/1.5-f/2.4 अपर्चर) 12 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है.
इसी तरह Samsung Galaxy S9+ के रियर में डुअल OIS के साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया है. दोनों कैमरों की अलग-अलग बात करें तो एक कैमरा वाइड एंगल लेंस वाला है, जिसमें सुपर स्पीड डुअल पिक्सल 12 मेगापिक्सल ऑटोफोकस f/1.5-f/2.4 सेंसर मौजूद है. वहीं दूसरा कैमरा टेलीफोटो लेंस वाला है, जिसमें f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल ऑटोफोकस सेंसर मौजूद है.
Galaxy S9 में 4GB रैम और 3000mAh की बैटरी के साथ 5.8-इंच QHD+ कर्व्ड सुपर AMOLED 18.5:9 डिस्प्ले दिया गया है. वहीं Galaxy S9+ में 6GB रैम और 3500mAh की बैटरी के साथ 6.2-इंच QHD+ कर्व्ड सुपर AMOLED 18.5:9 डिस्प्ले मौजूद है.